राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत 26 से 31 अगस्त तक होंगे आयोजन

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह)राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत जिले में विविध कार्यक्रम होंगे। जिला खेल अधिकारी धर्म देव सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष केंद्र और राज्य सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन के तहत इसे दिनांक 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ 26 अगस्त को बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली से मैराथन दौड़ के साथ होगा। इस मैराथन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, राजस्थान पुलिस, नेहरू युवा केंद्र, युवा बोर्ड, विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, भारतीय स्काउट गाइड तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रतिदिन 30 मिनट अपनी फिटनेस पर ध्यान देने, सक्रिय और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने, अपने परिवार और पड़ोसियों को भी स्वास्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित करने और फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन पर फिटनेस मूल्यांकन का प्रशिक्षण लेने की शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय खेल सप्ताह के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी

Next Story