बैंकों पर हर नागरिक का अतुलनीय विश्वास :कलक्टर

बैंकों पर हर नागरिक का अतुलनीय विश्वास :कलक्टर
X

राजसमंद। दावा रहित वित्तीय संपत्तियों (अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों) के त्वरित और सुगम निपटान के उद्देश्य से शुक्रवार को भीलवाड़ा रोड स्थित होटल स्काईलैंड में मेगा कैम्प का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई मृणाल मीणा, आरवीआई अनीता शर्मा, एसबीआई एफआई क्षेत्रीय प्रबंधक एस पी सदासीबूनी, नाबार्ड डीडीएम आशीष जैन, आरजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक बृजमोहन मीणा सहित समस्त कैंप में भारतीय रिजर्व बैंक, एलआईसी, नाबार्ड, सेबी, इरडा, एसबीआई लाइफ सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के लाभार्थी उपस्थित रहे।

अग्रणी जिला प्रबंधक प्रेम शंकर जीनगर ने बताया कि मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य आमजन को दावा रहित वित्तीय संपत्तियों के क्लेम निपटान की प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना और संबंधित संस्थानों के माध्यम से मौके पर ही समाधान उपलब्ध कराना रहा। उन्होंने बताया कि जिले में 32 करोड़ रुपए की राशि अनक्लेम्ड है जिसमें से अभी 1 करोड़ रुपए दिए जा चुके हैं। ऐसे में सभी से अपील है कि अपने अनक्लेम्ड डिपॉजिट को जल्द से जल्द प्राप्त करें क्योंकि इस पैसे पर आपका अपना अधिकार है और बैंक इसे लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

जीनगर ने बताया कि कैंप में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया और बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, शेयर, डीमैट, पीएफ, पेंशन आदि से जुड़े अनक्लेम्ड एसेट्स के समाधान संबंधी जानकारी एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से नागरिकों को उनकी वित्तीय संपत्तियों के निपटान में अत्यंत सुविधा प्राप्त होती है और जागरूकता भी बढ़ती है।

जिला कलक्टर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन का बैंकों पर गहरा विश्वास है और यही विश्वास वित्तीय प्रणाली की मजबूती का आधार है। उन्होंने बताया कि नागरिक वर्षों तक अपनी जमा-पूंजी को सुरक्षित मानकर बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के पास रखते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि दावा रहित वित्तीय संपत्तियों की जानकारी समय-समय पर जनता तक पहुंचाई जाए, ताकि उनकी मेहनत की कमाई किसी भी स्थिति में अनुपयोगी न रह जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे मेगा कैम्प आमजन को उनकी वित्तीय संपत्तियों के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आज बैंक स्वयं आगे बढ़कर लोगों को उनके अनक्लेम्ड डिपॉजिट के लिए आमंत्रित कर रहे हैं, जिससे वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलता है। कलक्टर ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने पुराने खातों, बीमा पॉलिसियों, डीमैट, पीएफ या किसी भी अन्य वित्तीय संपत्ति की जानकारी समय पर अपडेट कराएं और यदि कोई दावा रहित राशि लंबित है तो ऐसे कैंपों का लाभ लेकर तुरंत समाधान प्राप्त करें। उन्होंने सभी संस्थानों को भी इस पहल को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता बताई।

Tags

Next Story