मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय के गठन पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

राजसमन्द । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बुधवार को राजसमन्द दौरे पर पधारने पर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला राजसमन्द का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय का गठन पर मुख्यमंत्री को आभार जताते हुए पत्र प्रस्तुत किया है।

महा संघ जिलाध्यक्ष किशन सिंह झाला एवं महामंत्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को प्रस्तुत आभार पत्र में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय का गठन कर मंत्रालयिक कर्मचारियों की दशकों से लंबित मांग को आप द्वारा पूरा किया गया है जो सराहनीय होकर आपकी कार्मिक हितेषी एवं संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक है। दशकों से मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर विभिन्न तरीके से प्रयास किये गए जिस पर किसी भी सरकार से सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं हो सके। अल्प अवधि ने सरकार ने कर्मचारियों की वाजिब मांगों में से निदेशालय का गठन करने का साहसिक निर्णय किया गया इसे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

Tags

Next Story