ट्रक चालकों के लिए नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण

ट्रक चालकों के लिए नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण
X

राजसमंद। सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केलवा चौपाटी पर ट्रक चालकों के लिए नेत्र जांच एवं निःशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य लंबी दूरी तय करने वाले चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान कर उन्हें आवश्यक नेत्र सहायताएं उपलब्ध कराना था, ताकि सड़क पर उनकी सजगता बनी रहे और दुर्घटनाओं की आशंका को न्यूनतम किया जा सके।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञ द्वारा ट्रक चालकों की विस्तृत आंखों की जांच की गई और जिन्हें नजर संबंधी समस्याएं पाई गईं, उन्हें वहीं पर निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। शिविर में बड़ी संख्या में चालकों ने भाग लिया और अपनी आँखों की जांच करवाई। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया जिसमें चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों, थकावट में वाहन न चलाने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।

श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे प्रा. लि. के प्रोजेक्ट हेड श्री जय नंदन मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि श्रीनाथजी-उदयपुर टोलवे द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं, जिससे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। उन्होंने बताया कि नेत्र जांच शिविर के सकारात्मक परिणामों को देखते हुए आगे भी ऐसे शिविरों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी।

सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है, बल्कि चालकों के स्वास्थ्य व आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। यह शिविर न केवल एक चिकित्सकीय सेवा रहा, बल्कि सड़क सुरक्षा के प्रति एक गंभीर और जागरूक प्रयास भी सिद्ध हुआ।

Tags

Next Story