पांच दिवसीय सेमलिया महादेव पशु मेला कुरज 1 से 5 फरवरी तक

राजसमंद। जिले में पांच दिवसीय समेलिया महादेव पशु मेला कुरज का आयोजन 1 फरवरी से 5 फरवरी तक न्याति पेवेलियन मैदान, बस स्टैंड के पास, कुरज में किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर उद्घाटन से पहले संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डॉ. शक्ति सिंह द्वारा समस्त संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

1 फरवरी को प्रातः 11:15 बजे पशुपालन एवं गोपालन विभाग के माननीय मंत्री जोराराम कुमावत एवं राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा मेले का विधिवत उद्घाटन एवं शुभारंभ किया जाएगा।

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा मेला प्रांगण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

मेला स्तर पर दुकानों का आवंटन किया जा चुका है तथा पशुओं को बांधने हेतु टेंट व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गोपूजन के लिए पृथक स्टॉल लगाकर समुचित व्यवस्था की गई है। मेला स्थल पर नगर परिषद राजसमंद द्वारा मोबाइल शौचालय एवं फायर ब्रिगेड वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Next Story