युवाओं के लिए नाबार्ड की पहल पर जीडीए बैच का शुभारंभ

युवाओं के लिए नाबार्ड की पहल पर जीडीए बैच का शुभारंभ
X

राजसमंद( राव दिलीप सिंह परिहार)जिले में युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और सशक्त कदम उठाया गया है। नाबार्ड – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सहयोग से, हिंदुस्तान ज़िंक लिमिटेड एवं अंबुजा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जिंक कौशल केंद्र, रेलमगरा में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) प्रशिक्षण कार्यक्रम के नए बैच का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री आशीष जैन, डीडीएम, नाबार्ड राजसमंद, श्री प्रेमशंकर जींगर, लीड बैंक मैनेजर, राजसमंद, तथा हिंदुस्तान ज़िंक दरिबा की सीएसआर टीम से श्रीमती राधिका खेरिया एवं श्रीमती स्वीतलाना साहु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों, उनके अभिभावकों एवं स्थानीय समुदाय के सदस्यों की भी सक्रिय सहभागिता रही। जीडीए बैच की शुरुआत विशिष्ट अतिथियों द्वारा रिबन काटकर एवं केक काटने के साथ की गई। कार्यक्रम में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कौशल विकास की आवश्यकता और प्रासंगिकता पर बल देते हुए नाबार्ड व ज़िंक कौशल केंद्र की इस पहल की सराहना की। श्री आशीष जैन ने बताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को हेल्थकेयर क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगा। उन्होंने बताया कि हेल्थकेयर सेक्टर में जीडीए की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है।

रेलमगरा स्थित ज़िंक कौशल केंद्र अब तक हजारों युवाओं को विभिन्न व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान कर सफल प्लेसमेंट दिला चुका है। नाबार्ड के सहयोग से यह पहल राजसमंद जिले में अधिक प्रभावी रूप से युवाओं को रोजगार से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगी।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षणार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए। सभी अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार श्री अंकुश जैन, प्रधान, ज़िंक कौशल केंद्र द्वारा व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की इस पहल का हिस्सा हैं।

Next Story