आमेट पंचायत समिति कि साधारण सभा बैठक आयोजित

आमेट पंचायत समिति कि साधारण सभा बैठक आयोजित
X


राजसमंद (राव दिलीप सिंह) जिले के आमेट पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक का आयोजन महाराणा प्रताप सभागार में प्रधान अणछी देवी गुर्जर की अध्यक्षता एवं श्री सुरेंद्र सिंह जी राठौड़ विधायक कुंभलगढ़ के सानिध्य में आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम गत बैठक पर चर्चा कर बैठक में लिए गये निर्णय का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। तत्पश्चात बैठक में मगरा विकास की वार्षिक योजना प्रथम वरीयता के 33 कार्य राशि 2.00 करोड़ एवं द्वितीय वरीयता के 73 कार्य राशि 4.51 करोड़ एवं मनरेगा के 240 कार्य एवं राशि 26.42 करोड़ के पूरक प्लान का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बैठक में पूर्ण तैयारी करके एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में लाभान्वित किए गए हैं, लाभार्थियों की सूची लेकर आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही सहायक अभियंता बिजली विभाग को विभाग की व्यक्तिगत लाभ की योजना में ग्राम पंचायत वार शिविर लगाने के भी बैठक में निर्देश प्रदान किए गए। बैठक में जिलोला सरपंच रामलाल गुर्जर ने आमेट जिलाला रोड अपूर्ण होने का सदन में मुद्दा उठाया गया जिसमें सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया जाता है तो ब्लैकलिस्टेड करने की कार्रवाई की जारही है। बैठक में विधायक ने सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सभी अपूर्ण स्वीकृत रोडो को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए गए एवं कार्य नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने के भी बैठक में निर्देश प्रदान किए गए।बैठक में प्रधान अणछी देवी गुर्जर, उप प्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, जिला परिषद सदस्य समुद्र सिंह चुंडावत,राजुडीं भील, पंचायत समिति सदस्य गणेश लाल कुमावत, गोपीलाल लोहार नारायण लाल बलाई, सरपंच ललित रेगर आईडाना, बहादुर सिंह चौहान घोसुंडी, माया देवी सोनी गलवा, दुर्गा कंवर झोर, अंणछी देवी गुर्जर राछेटी,

गंगा सिंह चुंडावत सेलागुडा, रामलाल गुर्जर जिलोला, नारायण गुर्जर साकरडा सहित बैठक में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा,तहसीलदार देवाराम भील, सहायक विकास अधिकारी उगराज सिंह, प्रगति प्रसार अधिकारी राकेश चौधरी, सहित सुरेश लक्षकार, प्रदीप बटवाल, अभिषेक शर्मा, भूपेंद्र शर्मा एवं सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव ने किया।

Next Story