जिला कलक्टर की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी की आम सभा संपन्न

राजसमंद । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा राजसमन्द की वार्षिक आम सभा कार्यकारिणी बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर सभागार में जिला कलक्टर एवं सोसायटी प्रेसिडेंट अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिला कलक्टर ने रेडक्रॉस की सेवाओं को सर्वोपरि सेवा बताते हुए पीड़ित रोगियों की सेवा को सराहा और रक्तदान के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति सेवा भावना से सेवा करना चाहता है, उसे मिलने वाली आत्मिक खुशी और संतुष्टि खरीदी नहीं जा सकती। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने की।
प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि बैठक में सर्वप्रथम चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, लिलेश खत्री, डॉ. विरेन्द्र महात्मा, प्रहलाद वैष्णव ने जिला कलेक्टर हसीजा को प्रभु श्रीनाथजी की छवि प्रदान की तथा इकलई व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। वाइस प्रेसिडेंट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार बिंदल का स्वागत कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, दीपचंद गाडरी और शब्बीर हुसैन बोहरा ने किया।
बैठक की शुरुआत में मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने गत वर्ष की कार्यवाही का वाचन किया और वर्षभर किए गए सेवा कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल ने वार्षिक आय-व्यय के साथ प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में जिला कलेक्टर और सीएमएचओ द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण लेने वाले सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को सर्टिफिकेट तथा नए आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए। संचालन डॉ. विरेन्द्र महात्मा ने किया।
सोसायटी सदस्यों ने दिए अमूल्य सुझाव:
प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि बैठक में उपस्थित सदस्यों से लिखित सुझाव आमंत्रित किए गए, जिनका वाचन मंच संचालक डॉ. वीरेंद्र कुमार महात्मा ने किया, ताकि रेडक्रॉस की सेवाओं का और विस्तार किया जा सके। चेयरमैन कुलदीप शर्मा ने सदस्यों को रेडक्रॉस के सेवा कार्यों में और अधिक सक्रियता से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने पुरानी, नकारा पड़ी एम्बुलेंसों के निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए और अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए कमेटी बनाकर साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।
आत्मिक खुशी खरीदी नहीं जा सकती:
जिला कलेक्टर ने रेडक्रॉस की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने आरके राजकीय चिकित्सालय स्थित ब्लड सेंटर को विस्तारित करने और कंपोनेंट सेपरेटर मशीन लगवाने की प्रक्रिया में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिला रेडक्रॉस भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड एवं सीएसआर फंड के सहयोग से शीघ्र प्रारंभ करवाने की मंशा जताई गई। साथ ही, कलेक्टर ने एंबुलेंस सेवाओं को रेडक्रॉस के तहत उद्योगों के सीएसआर मद से उपलब्ध करवाने और उन्हें अधिक सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिले के स्कूल और कॉलेजों में यूथ एवं जूनियर रेडक्रॉस विंग का गठन किए जाने की आवश्यकता बताई, जिसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, बैठक में महिलाओं की बड़ी संख्या को देखते हुए संस्थान में अलग से रेडक्रॉस महिला विंग गठित करने के निर्देश भी दिए गए।
ये रहे उपस्थित:
बैठक में में मानद सचिव बृजलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, हर्षवर्द्धन सिंह भाटी, प्रहलाद राय मुंदड़ा, लिलेश खत्री, प्रहलाद थरपाल, देवीलाल साहू, लता मादरेचा, शब्बीर हुसैन बोहरा, प्रहलाद वैष्णव, रवि नंदन सिंह चारण, बंसीलाल रांका, विजेंद्र कुमार मादरेचा, महेश चंद्र आचार्य, डॉ लक्ष्मी नारायण आमेटा, कपिल अग्रवाल, सुरेंद्र रांकावत, सुरेश चंद्र, बृजमोहन पोरवाल, हेमेंद्र सिंह, राधेश्याम आचार्य, जगदीश चंद्र कुमावत, रमेश सिंह चारण, मोनिका गोयल, बबीता गोयल, सुनीता सिंह, रितु अग्रवाल, डॉ सोनिका अग्रवाल, तृप्ति शर्मा, ममता सिंह, मधु खन्ना, सुनीता मंगल, लता पोरवाल, सुधा सिंह भाटी, सरिता मित्तल, राजकुमारी अग्रवाल, डॉ सोनिका अग्रवाल, सुनीता मंगल आदि कई सदस्यगण उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रगान के साथ आमसभा का समापन किया गया।
