सुशासन तब ही, जब हर नागरिक के काम समय पर हों, यह हम सभी का दायित्व" -कलक्टर

राजसमंद । जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभी अधिकारियों को निदेश दिए हैं कि हर विभाग अपने कार्यालय में यह सूची लगाए कि किस कार्य के लिए किस संबंधित अधिकारी या कार्मिक से मिलना है, ताकि आमजन को इधर-उधर भटकना न पड़े। साथ ही सभी से कहा कि कार्यालयों में आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ अच्छा व्यवहार करें, अच्छे से बात करें और तुरंत उसकी बात सुनें, कोई भी व्यक्ति सरकारी कार्यालयों में अपने काम को लेकर परेशान न हो।
कलक्टर ने यह भी कहा कि हर नागरिक के प्रति पूर्ण संवेदनशील रहें, यह हमारा कर्तव्य है। जिला कलक्टर ने कहा कि सेवा में विलंब न हो और सेवा व्यवहार बेहतर हो इस दिशा में सभी विभाग कार्य करें।
वे राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में शुरू होने जा रहे विविध कार्यक्रमों को लेकर तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। कलक्टर ने कहा कि सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियां आमजन तक सही मायने में पहुंचे इसके लिए सभी को सामूहिक और टीम भावना से प्रयास करना है।
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को विस्तृत चर्चा हुई। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडीएम नरेश बुनकर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलक्टर ने कहा कि सभी कार्यक्रमों को समयबद्ध और समन्वित ढंग से आयोजित किया जाए तथा जनसहभागिता को प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में बदलता राजस्थान–बढ़ता राजस्थान (रथों की रवानगी), नवाचार दिवस (कॉन्क्लेव), सड़क सुरक्षा अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम, राज्य स्तरीय समारोह एवं लाभार्थी सम्मेलन, तीन दिवसीय जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी, पुस्तिका विमोचन, राजकीय कार्यालयों में एक घंटे का सफाई अभियान, ग्रामीण एवं शहरी सेवा फॉलोअप शिविर, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन (उन्नत खेती–समृद्ध किसान), रन फोर विकसित राजस्थान, युवा–रोजगार दिवस, पर्यावरण संरक्षण अभियान, पर्यटन कॉन्क्लेव (हवेलियों से हरियाली तक–इको टूरिज्म) तथा सुशासन दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई।
इस दौरान प्रत्येक विभाग द्वारा अपने स्तर पर अब तक ही गई तैयारी से अवगत कराया गया। जिन कार्यक्रमों का जिला स्तर पर आयोजन होना है उससे संबंधित नोडल विभाग से चर्चा करते हुए अभी से तैयारी में जुट जाने को कहा। साथ ही डीएमएफटी में हुए प्रमुख विकास कार्यों के थ्रीडी मॉडल तैयार करने के भी निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि ये कार्यक्रम महज औपचारिकता न रहें, और सही मायनों में लोगों तक सरकार द्वारा किए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों की जानकारी पहुंचे।
