ज़िला कॉंग्रेस कमेटी का भव्य होली स्नेह मिलन कार्यक्रम आज

राजसमंद / ज़िला कॉंग्रेस कमेटी के द्वारा होली स्नेह मिलन कार्यक्रम मंगलवार को भिक्षु निलयम 100 फिट रोड राजनगर पर सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा ।
उक्त कार्यक्रम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी के सानिध्य में आयोजित होगा जिसमें प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी सह प्रभारी रित्विक मकवाना , ज़िला प्रभारी चेतन डूडी , लोकसभा प्रत्याशी दामोदर गुर्जर , पूर्व लोकसभा प्रभारी देवकीनन्दन गुर्जर बतोर विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ करेंगे ।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते ज़िला कॉंग्रेस प्रवक्ता कुलदीप शर्मा ने बताया कि कॉंग्रेस पार्टी का भव्य होली स्नेह मिलन कार्यक्रम होगा एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संग होली पर्व मना कर रूबरू होंगे जिसमें जिले के निवासरत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, सदस्य गण, एआईसीसी के सदस्य गण, सांसद प्रत्याशी, जिला प्रभारी, पीसीसी पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी गण, अग्रिम संगठन के पदाधिकारी गण, प्रधान, उप प्रधान,जिला परिषद् सदस्य, नगर परिषद सभापति ,उपसभापति ,नगर निकाय चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, ब्लॉक अध्यक्ष , नगर अध्यक्ष , पार्षद गण,मण्डल अध्यक्ष गण, सरपंच गण और सभी कांग्रेस के जन प्रतिनिधीगण,पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण हज़ारो की संख्या में भाग लेंगे ।