राजसमंद में बीच बाजार चली गोली,: आदतन अपराधियों ने युवक पर की फायरिंग , बाल- बाल बचा

X
By - राजकुमार माली |4 Aug 2024 11:05 AM IST
राजसमंद। बीती रात कांकरोली थाना क्षेत्र के जलचक्की चौराहा इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक बाल बाल बच गया। जानकारी के मुताबिक बीती रात सलूस रोड पर बाइक पर सवार दो युवकों ने भावेश नामक युवक पर फायरिंग की।
फायरिंग के बाद भावेश कांकरोली थाने पर पहुंचा और दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई। दोनों ही आदतन अपराधी हैं, जिन पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है। कांकरोली थाना पुलिस ने घटनास्थल का मौका मौका मुआयना भी किया।
Next Story
