कुम्भलगढ़ ब्लॉक के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में 31 जुलाई तक अवकाश घोषित

राजसमन्द । लगातार हो रही वर्षा एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में और अधिक वर्षा की चेतावनी को दृष्टिगत रखते हुए ब्लॉक कुम्भलगढ़ के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के लिए दिनांक 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक तीन दिवसीय सार्वजनिक अवकाश जिला कलक्टर द्वारा घोषित किया गया है। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा और विद्यालय परिसरों में जल भराव की आशंका को देखते हुए लिया गया है।
जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा जारी आदेशानुसार सभी संबंधित विद्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे अवकाश की पालना सुनिश्चित करें। हालांकि, विद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ को यथावत् ड्यूटी पर उपस्थित रहना होगा, जिससे विभागीय कार्यों सहित जर्जर भवनों के जारी सर्वे कार्यों में सुचारु रूप से सहयोग मिल सके।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन ने सभी विद्यालयों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए अनुरोध किया है कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और इस आदेश को गंभीरता से लें।