शनिवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का कृषि मंडी परिसर में होगा सीधा प्रसारण

राजसमंद, । शनिवार 11 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों से प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन एवं अन्य योजनाओं का राष्ट्रव्यापी शुभारंभ समारोह नई दिल्ली स्थित एनएससी कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जा रहा है।

उप निदेशक (उद्यानिकी) कल्प वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर राजसमंद जिले में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि उपज मंडी प्रांगण, राजसमंद में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 250 किसानों की सहभागिता रहेगी।

Tags

Next Story