मण्डावर में प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित

मण्डावर में प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित
X

राजसमंद। जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य में विगत वर्ष में बने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत विगत वर्ष में आयोजित 54 मकानों के गृह प्रवेश कार्यक्रम मनाया गया। सरपंच प्यारी कुमारी ने बताया कि मण्डावर में पिछले 10 वर्षों में 200 से अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभार्थियों का नया रिकॉर्ड अपने नाम कायम किया है।

चौहान ने बताया कि आने वाले वक्त में मण्डावर ग्राम पंचायत के सभी वंचित व शेष रहे परिवार के सभी घर में पक्के आवास बनाए जाएंगे । इस हेतु विस्तृतकारी योजना बनाई गई है। इस अवसर पर महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए ढोल धमाकों सहित हर्षोल्लास के बीच रंगोली सजाकर, कुमकुम लगाकर, रोली बांधकर, उपरणा ओढ़ाकर, श्रीफल भेंट कर, चाबी देकर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित हुआ। चाबी देने व गृह प्रवेश कराने पर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सबका मुंह मीठा कराया गया।

इस अवसर पर समारोह में कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावट, प्रेम सिंह सोमेश्वर, ज्योति रावत, गणेश सिंह, प्रभु सिंह , गिरधारी सिंह, पन्ना सिंह, कंचन देवी, रेखा देवी, भूरी देवी, कंवरी देवी, रामु देवी, सविता देवी, सायरी देवी, रूपाराम, गीता देवी, चुन्नी देवी, जितेंद्र सिंह, देवी कुमारी, किरण रेगर, मोहनलाल, महेंद्र सिंह, डाली देवी, अनछी देवी, सगनी देवी, भंवरी देवी, नेनु देवी, केशी देवी आदि मौजूद थे।

Next Story