आईड़ाणा मेवाड़ गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 फरवरी को

आईड़ाणा मेवाड़   गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 10 फरवरी को
X

राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)परिहार वंश कुलदेवी श्री चामुण्डा गाजण माता मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मिडिया प्रकोष्ठ प्रभारी राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि श्री गाजण माता मन्दिर सेवा समिति के प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह,नाथु सिंह, शम्भु सिंह,राम सिंह,तेज सिंह,रतन सिंह, सेवा समिति के अध्यक्ष राव प्रेम सिंह के निर्देशानुसार 10 फरवरी को अभिजीत मुहूर्त में आमेट उपखंड़ क्षैत्र के आईड़ाणा आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर कमेटीयां अपनी अपनी जिम्मेदारी अनुसार कार्य करते हुए पिले चावल देकर देवताओं एवं निमंत्रण पत्रिका देकर अतिथियों को आमंत्रित करने का क्रम निरंतर पांच दिन से चल रहा इस के निमित्त गांव के सभी देवी देवताओं सहित धर्म धारी स्थिति गाजण माता को भी पिले चावल देकर अर्ज कि गई । निमंत्रण कमेटी के अध्यक्ष राव राम सिंह ने गोड़वाड़ एवं मारवाड़ क्षैत्र में अतिथियों को आमंत्रित किया गया , मुर्ति कमेटी के अध्यक्ष खुमाण सिंह , रोड़ सिंह, अभय सिंह ,अभय सिंह ने शासन , वागड़ क्षैत्र में अतिथियों को आमंत्रित किया गया, वहीं प्रधान संरक्षक शम्भु सिंह, गुलाब सिंह ,ललीत सिंह ने मेवाड़ क्षैत्र तथा जोत कमेटी के अध्यक्ष कान सिंह ,, गोविन्द सिंह, प्रहलाद सिंह,करण सिंह, कुशाल सिंह ने मालवा क्षेत्र आदी ने आमंत्रण पत्रिका देकर आमंत्रण पत्रिका तो वित्त कमेटी अध्यक्ष शंकर सिंह,दलपत सिंह ने अहमदाबाद क्षैत्र में अतिथियों को आमंत्रित किया।

*युवाओं ने सोशल मिडिया पटल पर चलाई मुहिम घंटों में किये लाखों इक्ठे*

युवा समाजसेवी हिम्मत सिंह,राम सिंह, गोविन्द सिंह ने शोसल मिडिया पटल पर मुहिम चलाते हुए लगभग 40 घंटों में 108 युवाओं से सवा आठ लाख रूपये इकट्ठे किये उक्त राशि से मातारानी के चार दिवसीय भोजन प्रसादी में काम लिया जायेगा

यज्ञशाला कि तैयारी

चार दिवसीय कार्यक्रम में निरंतर यज्ञ-हवन प्रदान पंडित द्वारा आयोजित किया जायेगा,जिसकी तैयारी को लेकर भरत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह,आदी तैयारी में जुटे हुए हैं ।

Next Story