खबर का असर: गंगा देवी को मिला न्याय, बेटियों ने मानी गलती

X

राजसमंद, राजस्थान: राजसमंद मीडिया की पहल एक बार फिर रंग लाई है! अपनी ही तीन बेटियों और दामाद पर जमीन हड़पने का आरोप लगाने वाली बुजुर्ग गंगा देवी को आखिरकार इंसाफ मिल गया है। मीडिया द्वारा इस खबर को प्राथमिकता से दिखाए जाने के बाद, बेटियों और दामादों ने अपनी गलती का अहसास किया और गंगा देवी से संपर्क साधा।

सूत्रों के अनुसार, बेटियों और दामादों ने फोन पर बुजुर्ग दंपति से माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि वे जल्द ही प्लॉट की रजिस्ट्री (गिफ्ट डीड) वापस गंगा देवी के नाम करवा देंगे। इस सकारात्मक मोड़ के बाद, गंगा देवी एक बार फिर मीडिया के सामने आईं और मीडिया का हृदय से धन्यवाद किया। उन्होंने अपनी बेटियों की गलती को माफ करते हुए कहा कि अब सब ठीक हो गया है।

हलचल की khabar

Tags

Next Story