जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में सदस्यों ने अधिकारियों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद के सभागार में जिला प्रमुख रतनी देवी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में भीम विधायक हरीसिंह रावत भी पहुंचे जिन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों से चर्चा की और समय पर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में उप जिला प्रमुख सोहनी देवी गुर्जर, पंचायत समितियों के प्रधान, जिला परिषद सदस्य आदि जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इधर एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसीईओ अनिल सनाढ्य आदि मौजूद रहे। जिला परिषद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने क्षेत्रीय विकास के लिए जरूरी परियोजनाओं और योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने क्षेत्रीय सड़कों, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी आधारभूत सुविधाओं के विस्तार की मांग रखी। अधिकारियों ने सदस्यों की बातों को गंभीरता से सुना और विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिला प्रमुख ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी सदस्यों के विचार और सुझाव महत्वपूर्ण हैं, और उन्हें ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम किया जाएगा। इस अवसर पर जिला परिषद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
बैठक में फरवरी को आयोजित गत बैठक में लिऐ गये निर्णयों के अनुपालना प्रतिवेदन पर चर्चा हुई। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, रसद विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महानरेगा संबंधित विषयों, योजनाओं, गतिविधियों पर चर्चा हुई। विद्युत विभाग द्वारा विस्तार से पीएम सूर्य घर योजना का प्रेजेंटेशन देते हुए अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़ कर लाभान्वित करने की अपील की गई।