राजीविका एसएचजी की महिलाओं को दी गई साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी

राजसमंद ।
दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं का तीन दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण जिला कार्यालय पर आयोजित किया गया।
राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान समूह की महिलाओं को साइबर क्राइम से बचाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर पुलिस थाना कांकरोली के साइबर सेल हेड कांस्टेबल श्रीमती सीता शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फिशिंग, फेक लिंक, ओटीपी फ्रॉड, बैंक कॉलिंग, सोशल मीडिया हैकिंग जैसे साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधों से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद आवश्यक है —
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
ओटीपी, पासवर्ड या बैंक विवरण किसी के साथ साझा न करें।
ऑनलाइन खरीदारी केवल विश्वसनीय वेबसाइटों से करें।
किसी साइबर अपराध की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 112 या 1930 पर तुरंत कॉल करें।
जिला प्रबंधक भेरूलाल बुनकर ने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपने परिवार और समुदाय में भी साइबर सुरक्षा की जागरूकता फैलाएँ ताकि किसी प्रकार की ठगी या धोखाधड़ी से बचा जा सके।
प्रशिक्षण के दौरान डीआरसी हेड श्रीमती प्रीति लोधा, ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्री पुनीत पालीवाल, मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योत्स्ना सहित अन्य राजीविका स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
