आमेट ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय का निरीक्षण, विभागीय प्रगति और जन आधार कार्यों की समीक्षा

राजसमंद । आर्थिक एवं सांख्यिकी उप निदेशक डॉ. पीयूष कुमार भंडारी ने ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय आमेट का निरीक्षण किया और विभागीय कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-फाइल क्रियान्वयन, जन आधार योजना, जन्म-मृत्यु एवं विवाह पंजीकरण, मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना, आय-व्यय लेखे, विभागीय प्रकाशन, संस्था आधार और अन्य विभागीय कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने जन आधार पंजीयन एवं संशोधन से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान, तथा सांख्यिकीय डेटा के विश्लेषणात्मक परिणामों को संबंधित विभागों के साथ साझा करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में सुधार लाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान उप निदेशक ने आमेट नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण (स्वास्थ्य) कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने आमजन से अपील की कि प्रगणक राहुल सिसोदिया को सर्वे के दौरान सटीक जानकारी एवं पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
संगणक सोनू मेवाड़ा और कनिष्ठ सहायक अमित ने विभागीय कार्यों की प्रगति एवं वर्तमान स्थिति से उप निदेशक को अवगत कराया।
