संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश, पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी हुई चर्चा

संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश, पंचायत चुनाव की तैयारियों पर भी हुई चर्चा
X

राजसमंद। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में बुधवार सुबह जिला स्तर पर संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों के प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए गए। यह बैठक प्रशासनिक समन्वय, पारदर्शिता एवं जन सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

बैठक में संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की विभागवार स्थिति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण नियत समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ किया जाए तथा किसी भी प्रकरण को लंबित न रखा जाए। यह भी कहा गया कि निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि फीडबैक को गंभीरता से लिया जाए ताकि भविष्य में शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो।

बैठक में एग्रीस्टेक (फार्मर रजिस्ट्री), सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन, पालनहार सत्यापन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित आवेदनों के निस्तारण, डीसीएस एवं डीएमआईएस से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। पेंशन एवं पालनहार योजना में पात्र लाभार्थियों के सत्यापन कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए ताकि किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ से वंचित न रहना पड़े। एनएफएसए से जुड़े लंबित मामलों में दस्तावेज़ों की जांच कर त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। चुनाव से संबंधित कार्यों में समयबद्धता, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने को कहा गया, ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

अंत में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़े प्रत्येक कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें तथा शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

Tags

Next Story