अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: ऐतिहासिक स्थलों पर हुआ योगाभ्यास

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शनिवार को जिलेभर में विविध स्थलों पर भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक नौ चौकी झील पर आयोजित हुआ, जहां राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा, समाजसेवी जगदीश पालीवाल, आयुर्वेद संयुक्त निदेशक समंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन ने सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में योग विशेषज्ञ हिमांशु पालीवाल के नेतृत्व में सामूहिक योगाभ्यास सम्पन्न हुआ। मंच पर योग प्रशिक्षक के रूप में भारतीय थल सेना के सब लेफ्टिनेंट अक्षयराज सिंह और डॉ. रामकन्या मेनारिया भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर झील में नावों पर विशेष योग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय जल सेना के सब लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ पालीवाल के नेतृत्व में मनोहर लाल, दिव्यांशु, आशुतोष, सौभाग्य, धनंजय, सानिध्य, डॉ. गरिमा, डॉ. जाह्नवी, गार्गी, सौभाग्य, तनिष्क व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मुकुंद माधव ने भाग लिया और जल के मध्य योगाभ्यास कर अनूठा संदेश दिया।
इसी क्रम में कुंभलगढ़ दुर्ग पर भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, पर्यावरणविद एवं पद्म से सम्मानित श्यामसुंदर पालीवाल, उपखंड अधिकारी आकांक्षा दुबे सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऐतिहासिक दुर्ग पर योग कर उपस्थित जनसमूह ने विश्व को भारतीय योग परंपरा का सशक्त संदेश दिया।
योग दिवस के अवसर पर जिले के अन्य स्थानों पर भी उत्साहपूर्वक योग सत्र आयोजित किए गए, जिसमें सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने भाग लिया और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने का संकल्प लिया।