सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन

सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन
X

भीलवाड़ा सुदर्शन सेवा संस्थान चंदेरिया के सचिव नितेश शर्मा ने बताया कि लगातार चतुर्थ वर्ष कावड़ यात्रा पिनाक 2025 का आयोजन पांडल पोल झरने से पवित्र जल लेकर चंदेरिया स्थित ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर तक लगभग 12 किलोमीटर तक आयोजित की गई । प्रशासनिक संत राकेश जी पुरोहित एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक के द्वारा भगवा झंडी दिखा कर आरंभ कराया कावड़ यात्रा में लगभग 2500 कावड़ यात्रियों ने भाग लिया । कावड़ में सभी भक्तजन नाचते गाते हुए हर हर महादेव के अद्धघोष के साथ चल रहे थे । कावड़ यात्रा के दौरान बारिश की फुहारों ने वातावरण और आनंदित कर दिया । कावड़ यात्रा में सभी पुरुष एक समान वेशभूषा में व माताएं बहने भी एक समान चूंदड़ी ओढ़े हुए थी । यात्रा मिठाई बाजार , गांधी चौक , गोल प्याऊ , पन्नाधाय सेतु , बस स्टैंड , कलेक्ट्री चौराहा , सैनिक स्कूल , कपासन चौराहा व रेलवे फाटक से होते हुए ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई । यात्रा में , अध्यक्ष अजय प्रजापत , संरक्षक मनोज शर्मा , कोषाध्यक्ष ताराचंद हरनावा , उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल मीडिया प्रभारी प्रतीक शर्मा , जायसवाल , अंश शर्मा, योगेश वाल्मीकि, धीरज गवारिया, शुभम मांझी, राहुल प्रजापत, राकेश सेन, प्रिंस, दिनेश प्रजापत, अर्जुन प्रजापत, गोपाल पुर्बीया, रतन कुमावत, भानु प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, तनवीर, रोशन शर्मा, अजीत वर्मा, राजेश जाट,राजू प्रजापत, रतन जाट , भीम सिंह, काना सिंह, हितेंद्र सिंह, कुणाल शर्मा, आकाश प्रजापत, नकुल सिंह, संदेश माझी, बाल किशन शर्मा, राधेश्याम सुवालका, मिट्ठू जायसवाल, हरि शंकर शर्मा, रोशन जायसवाल, लक्ष्मी नारायण , शिव सिंह जी, संजय, आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया

Tags

Next Story