खाखरमाला निवासी शेर सिंह हत्या मामला,करीब 4 घंटे बाद पुलिस और ग्रामीणों में बनी सहमति,पुलिस ने तीन आरोपियों को किया डिटेन

राजसमंद //जिले के खाखरमाला गांव के निवासी शेर सिंह की हत्या के विरोध में आज सर्व समाज के ग्रामीणों ने आरके जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन किया। करीब 4 घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद ग्रामीण और प्रशासन के बीच सहमति बन गई जिसके बाद परिजनों ने सब उठाने पर सहमति जताई और पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इससे पहले आज सुबह
ग्रामीणों ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को न्याय और मुआवज़ा देने की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर डेरा जमा दिया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। एएसपी महेंद्र पारीक, डीएसपी विवेक सिंह, एसडीएम बृजेश गुप्ता समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश की। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने भी जिला कलेक्टर से बात कर उचित कार्रवाई की मांग की जानकारी के अनुसार पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को डिटेन किया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है तो 10 दिन में अगर ठोस कार्रवाई नहीं हो तो फिर से सर्व समाज के साथ प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी शामिल होंगे।