देवाणा में क्षत्राणियों ने जमकर खेली होली

देवाणा में क्षत्राणियों ने जमकर खेली होली
X

राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)जिले के बडारडा ग्राम पंचायत के देवाणा कस्बे में क्षत्राणियों ने होली के दुसरे दिन धुलेंडी महापर्व पर सखी सहेलियों समुह देवराणियों जेठानियों द्वारा रंगों का परंपरागत त्योहार के अंतर्गत सभी ने मिलकर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए बड़ों के चरण वंदन करते हुए गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दीं ।नारी शक्ति द्वारा स्नेह और प्यार भरा रगों का होली का त्योंहार में महिलाओं द्वारा जगह-जगह फाग महोत्सव के आयोजन किये जा रहे जिसमें नारी शक्ति विशेष तोर से बढ़ चढ़ कर भाग ले रही है वैसे आज से दशा माता महापर्व का शुभारंभ हो चुका है जिसमें महिला विशेष तौर से दस दिवसीय इस महापर्व में भाग लेंगी । कुछ बात इतिहास कि करें तो जानकारी अनुसार अयोध्या के महाराज दशरथ के महामंत्री प्रभु श्रीराम की चतुरंगिणी सेना के महान् सेना नायक राव सुमंत के वंशज राव वेज्जल (बीजल ) जो मेवाड़ के अन्नदाता बप्पा रावल के प्रधान सेनापति हुए उनके वंशज राणा देवपाल सिंह ने देवाणा बसाया उनके वंशजों को बागौर सहित सर्व प्रथम 12 गांव जागीर में मिले वहीं महाराणा हम्मीर ने राणा उपाधि प्रदान की । उक्त जानकारी भगवती कुंवर तखत सिंह जी देवाणा ने देते बताया कि फाग महोत्सव के अवसर पर गीता कॅवर ,शायर कॅवर

,सागर कॅवर ,छपा कॅवर ,लीला कॅवर ,मुना कॅवर ,धापु कॅवर ,कमला कॅवर ,रेखा कॅवर ,निर्मला कॅवर

,गरिमा कॅवर मीरा कॅवर

गंगा कॅवर ,पुष्पा कॅवर

,लीला कॅवर ,प्रियंका कॅवर,महताब कॅवर समस्त क्षत्राणियां उपस्थित थीं।

Tags

Next Story