कुमावत प्रीमियम लीग 2 का शुभारंभ, 16 टीमें ले रही हिस्सा

आमेट। राजसमंद जिले की आमेट तहसील के घोसूंडी खेल मैदान पर कुमावत मदारिया चौकी समाज द्वारा आयोजित कुमावत प्रीमियम लीग 2 क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य आगाज हुआ। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्पॉन्सर रमेश कुमावत और कुमावत मदारिया चौकी के अध्यक्ष रामलाल कुमावत की मौजूदगी में किया गया।
विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस किया और समाज के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें और आपसी भाईचारे को मजबूत करें।
स्पॉन्सर रमेश कुमावत ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। विजेता टीम को 21 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये और ट्रॉफी मिलेगी। इसके साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को आईफोन देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता को लेकर कुमावत समाज में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उद्घाटन मुकाबला आगरिया और रावा का खेड़ा टीम के बीच खेला गया, जिसमें आगरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 रनों से जीत दर्ज की।
मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मैदान पर मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
खेल जगत से जुड़ी ऐसी ही खबरों से जुड़े रहने और आयोजन की जानकारी भेजने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
