राजसमंद में मजदूर संघ नेता पर लाठी-तलवार से हमला, हालत गंभीर

राजसमंद । मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरहरी देव सिंह राठौड़ पर हमला किया गया। घटना रेलमगरा थाना क्षेत्र के राजपुरा दरीबा खान में दोपहर को हुई।
जानकारी के अनुसार, पीड़ित अपनी थार कार से निजी काम से रेलमगरा आ रहे थे। तभी मेहन्दुरिया ग्राम पंचायत के बेहड़ा खेड़ा गांव के पास मुख्य सड़क पर एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी कार को रोक लिया।
स्कॉर्पियो से उतरे लगभग पांच बदमाशों ने लाठी, तलवार और अन्य हथियारों से उन पर हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के दाहिने हाथ, दाहिने पैर, बाएं हाथ की उंगलियों और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने कार में भी तोड़फोड़ की।
पीड़ित ने बताया कि वह हमलावरों में से एक प्रकाश बराला निवासी राजपुरा को पहचानते हैं। अन्य हमलावरों की पहचान मौके पर आने पर कर सकते हैं। शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, जिससे हमलावर स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद बड़ी संख्या में मजदूर थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता और एनबीसी के जवान तैनात किए गए। नाथद्वारा की डिप्टी शिप्रा राजावत भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
