अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस पर नाथद्वारा में आयोजित हुई विधिक प्रतियोगिताएं

नाथद्वारा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद के निर्देशानुसार विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर विधि महाविद्यालय उपली ओडन, नाथद्वारा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय न्याय के महत्व को रेखांकित करना, वैश्विक न्याय व्यवस्था एवं मानव अधिकारों की रक्षा करना है। इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति, नाथद्वारा के सचिव गिर्राज प्रसाद मीणा, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार, हेमंत गंगावत, निधि जैन, डॉ. नरेन्द्र नारायण शर्मा तथा अन्य सहायक गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व विधिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता तथा जागरूकता का परिचय दिया। निबंध प्रतियोगिता में नयन सोमानी, दीया सनाढ्य, निराली पालीवाल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका पालीवाल, द्वितीय स्थान राकेश कुमार सेन व तृतीय स्थान श्रुति सनाढ्य प्राप्त कर विजयी रहे।
उक्त कार्यक्रम में तालुका सचिव गिर्राज प्रसाद मीणा ने अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के महत्व, महिलाओं के सषक्तिकरण एवं उत्थान हेतु विधिक अधिकारों, घरेलु हिंसा अधिनियम, बालश्रम रोकथाम, बेटी बचाओं एवं बेटी पढाओं अभियान, मानवाधिकारों, सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम सहित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःषुल्क विधिक सहायता, नालसा एवं रालसा की योजनाओं आदि विषयों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य हरीश कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस सामाजिक न्याय की स्थापना और मानव अधिकारों की सुरक्षा की दिशा में एक प्रेरणादायी दिन है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कानून के प्रति सजग और जिम्मेदार नागरिक बनें।
