विश्व आदिवासी दिवस पर नाथद्वारा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राजसमंद हलचल । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर तालुका होमगार्ड श्रीमती जानकी देवी शर्मा की ओर से नाथद्वारा में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य आदिवासी समुदाय को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी देना था।
शिविर में प्रतिभागियों को अनुसूचित जनजातियों के लिए भारतीय संविधान में प्रदत्त विशेष प्रावधानों की जानकारी दी गई। इसमें शिक्षा, रोजगार, भूमि एवं वन अधिकार, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, 1989 के तहत उपलब्ध कानूनी संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी समाज के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृत्ति, स्वरोजगार, आवास एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी दी गई। जनजागरूकता बढ़ाने के लिए विधिक अधिकारों और योजनाओं से संबंधित पैम्फलेट भी उपस्थित लोगों में वितरित किए गए।
📷
