ड्राई डे पर राजसमंद में खुलेआम बिक रही शराब, आपकारी विभाग बना मूकदर्शक

ड्राई डे पर राजसमंद में खुलेआम बिक रही शराब, आपकारी विभाग बना मूकदर्शक
X

राजसमंद राहुल । शहर में ड्राई डे के दिन शराब बिक्री पर रोक की सरकारी गाइडलाइन केवल कागजों में ही नजर आ रही है। हकीकत यह है कि गुरुवार को पूरे दिन शराब ठेके खुलेआम चलते रहे। दुकानों के शटर तो औपचारिकता के तौर पर बंद रहे, लेकिन खिड़कियों से ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे लेकर शराब बेची जाती रही।

सुबह से लेकर देर शाम तक शराब बिक्री बेरोकटोक चलती रही। लोगों का कहना है कि शराब माफिया ने "ड्राई डे" को भी मजाक बना दिया है। सवाल यह भी उठता है कि जब शहर भर में मोहि रोड भवा गांव गुडली और शहर के लंगोट चौराहा स्थित खुलेआम शराब बिक रही थी, तब आपकारी विभाग की टीमें और अधिकारी आखिर कर क्या रहे थे?

जब इस विषय पर विभागीय अधिकारियों से बात की गई तो उनका जवाब था कि “कार्रवाई दिखा देंगे।” लेकिन पूरे दिन की अवैध बिक्री इस बात का सबूत है कि विभाग केवल औपचारिकता निभा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि शराब ठेकों को विभाग की शह पर खुली छूट मिली हुई है। वरना शहर की सड़कों पर धड़ल्ले से हो रही बिक्री पर रोक लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है।

अब बड़ा सवाल यही है कि क्या आपकारी विभाग जानबूझकर आंखें मूंदे बैठा है? या फिर यह “ड्राई डे” केवल कागजों और आदेशों तक सीमित रह गया है?

Next Story