हर योजना में अधिकतम लोग हों लाभान्वित :सीईओ

राजसमंद, । जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बृजमोहन बैरवा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के सफल आयोजन हेतु अधिकाधिक आमजन से फीडबैक प्राप्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इसके साथ ही बकाया ऑडिट पैरा, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, मगरा क्षेत्र विशेष योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), महात्मा गांधी नरेगा, स्वामित्व योजना, संपर्क पोर्टल, तथा एफएफसी एवं टीएफसी मद आदि के तहत क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति, लंबित प्रकरणों और आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
सीईओ श्री बैरवा ने निर्देशित किया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आगामी 24 जुलाई को जिले की समस्त पंचायतों में लक्ष्य अनुसार पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति, नरेगा कार्य स्थलों की नियमित निगरानी, स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने एवं स्वामित्व योजना के तहत भू-स्वामित्व दस्तावेजों के शीघ्र वितरण पर बल दिया गया।
बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, लेखाधिकारी, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, अतिरिक्त/सहायक विकास अधिकारी, लेखा एवं तकनीकी स्टाफ उपस्थित रहे।