केंद्र एवं राज्य सरकार की प्रत्येक योजना में अधिकतम लोगों को करेंगे लाभान्वित :हसीजा

राजसमंद । आईएएस अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को राजसमंद जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल आदि मौजूद रहे।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 जून मंगलवार से अंत्योदय के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शुरू किया गया है जिसमें हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने हेतु वे प्रयासरत रहेंगे।

हसीजा ने कहा कि राजसमंद जिला विविधताओं से भरा है, यहाँ नाथद्वारा, कुंभलगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्ति निवासरत हैं, उनके सर्वांगीण कल्याण की दिशा में वे कार्य करते हुए जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने को लेकर प्रयासरत रहेंगे।

केंद्र एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे। साथ ही राजसमंद के पर्यावरण, झील आदि को संरक्षित रखते हुए विकास को बढ़ावा देंगे।

श्री हसीजा ने कहा कि यहाँ स्थित राजसमंद झील के केचमेंट एरिया में रुकावट नहीं हो और प्राकृतिक बहाव सुरक्षित रूप से जारी रहे, वे यह सुनिश्चित करेंगे।

जिले में पर्यटन विकास को लेकर भी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ सरकार की मंशा अनुरूप समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सफल बनाएंगे।

देवदर्शन कर ग्रहण किया पदभार:

कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने प्रातः सर्वप्रथम नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल दर्शन किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, वृत निरीक्षक मोहन सिंह व मंदिर मंडल राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने उनकी अगवानी की। ग्वाल झांकी के दर्शन पश्चात कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मंदिर परंपरानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया।

यहाँ से सीधे वे सर्किट हाउस होते हुए कंकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश जी के मंदिर पहुंचे और दर्शन लाभ लेकर राजसमंद कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। सर्किट हाउस में एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय रैगर ने बुके भेंट कर स्वागत किया।

Tags

Next Story