अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर न्यायालय परिसर नाथद्वारा में चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर न्यायालय परिसर नाथद्वारा में चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित
X

राजसमंद । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द राघवेन्द्र काछवाल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द संतोष अग्रवाल के निर्देषानुसार विश्व वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में न्यायालय परिसर नाथद्वारा पर चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा ने ‘‘पहला सुख निरोगी काया’’ की बात कहते हुए बताया कि अगर शरीर स्वस्थ रहेगा तो व्यक्ति अपने और समाज की उन्नति में सहयोग कर सकता है। इस आधार पर ही न्यायालय परिसर नाथद्वारा पर चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बी.पी., शुगर आदि जाँचे की गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा प्रेमप्रकाश जीनगर, सिविल न्यायाधीश् एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संजू चौधरी, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीष एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा सुनील कच्छावाह, विशिष्ठ न्यायिक मजिस्ट्रेट (एन.आई.एक्ट प्रकरण) नाथद्वारा पीयूष कुमार मेडतिया, सचिव तालुका विधिक सेवा समिति नाथद्वारा सत्य प्रकाश् त्रिपाठी, गिर्राज प्रसाद मीणा, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रजत सिंघाटिया, नर्सिंग अधिकारी, दीपक राजगुरू, ईसीजी टेक्निशियन अक्षय परिहार, प्रयोगशाला सहायक दिनेश लौहार, वार्ड बाॅय तरूण मीणा, अध्यक्ष बार एसोसिएश्न नाथद्वारा हर्षवर्द्धन शेखर माली, विश्वजीत सिंह कर्णावट, गिरीश तिवारी, संजय माण्डोत, गणपत कोठारी, रमेश चन्द्र माण्डावत सहित बार एसोसिएशन नाथद्वारा के अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।

Next Story