जल वितरण और उपयोग समितियों की बैठकें 6 और 7 नवंबर को

X
By - vijay |4 Nov 2025 5:55 PM IST
राजसमंद | रबी फसल वर्ष 2025 के जल वितरण एवं उपयोग संबंधी समितियों की बैठकें जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएंगी।
जल संसाधन खंड के अधिशाषी अभियंता मान सिंह जोरवाल ने बताया कि राजसमंद वृहद् सिंचाई परियोजना से संबंधित बैठक दिनांक 6 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।जोरवाल ने बताया कि नन्दसमंद मध्यम सिंचाई परियोजना से संबंधित बैठक 7 नवम्बर को दोपहर 12 बजे नन्दसमंद बांध विश्रान्ति गृह में होगी।
इसी तरह चिकलवास लघु सिंचाई परियोजना से संबंधित बैठक दिनांक 7 नवम्बर को सांय 3 बजे चिकलवास निरीक्षण गृह में आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में रबी फसल हेतु जल वितरण की योजना, उपयोग की रणनीति तथा सिंचाई प्रबंधन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Next Story
