मेगा कैम्प आज: अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों के निपटान के लिए जिला कलक्टर करेंगे शुभारंभ


राजसमंद । दावा रहित वित्तीय संपत्तियों (अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्तियों) के त्वरित एवं सुगम निपटान के उद्देश्य से आज 28 नवंबर, शुक्रवार को भीलवाडा रोड स्थित होटल स्काईलैंड में मेगा कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम का समय प्रातः 10:30 बजे निर्धारित है।

अग्रणी जिला प्रबंधक जीनगर ने बताया कि कैंप का शुभारंभ जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, एलआईसी, नाबार्ड, सेबी, इरडा, एसबीआई लाइफ सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि और राज्य सरकार के अधिकारी भाग लेंगे।

मेगा कैम्प का मुख्य उद्देश्य आमजन को दावा रहित वित्तीय संपत्तियों के क्लेम निपटान की प्रक्रिया के बारे में जागरूक करना तथा संबंधित संस्थानों के माध्यम से वहीं पर क्लेम समाधान की सुविधा उपलब्ध कराना है। इस मौके पर नागरिकों को बैंक खातों, बीमा पॉलिसियों, शेयर, डीमैट, पीएफ, पेंशन आदि से जुड़े अनक्लेम्ड एसेट्स के समाधान हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा।

जिला प्रशासन ने आमजन, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं और सभी संबंधित हितधारकों से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।

Next Story