चारागाह भूमि से किये जा रहे खनन को लेकर आमेट उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
X
राजसमंद (राव दिलीप सिंह)जिले के आमेट उपखंड क्षैत्र के खाखरमाला पंचायत के टिकर गांव में
स्थित चरागाह भूमि पर रेल्वे विभाग के ठेकेदार व ग्राम पंचायत खाखरमाला के सरपंच से मिलीभगत कर ठेकेदार के द्वारा दो फोकलेन, पांच डम्परो के द्वारा अवैध रूप से मिटठी का दोहन कर ले जा रहे हैं तथा मिट्टी
का खनन कार्य करने से चरागाह भूमि में स्थित खेजडी व नीम के 200 वृक्ष को उखाड कर फेक दिया हैं। गांव वालो ने बताया
कि उक्त चरागाह भूमि के अलावा हमारे गांव मवेशीयों के लिये और जमीन नही हैं तथा गौशाला की गाये भी इसी चरागाह भूमि चरती
हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से चरागाह भूमि पर मिट्टी का खनन कार्य बडे बडे खड्डे कर दिये हैं ।
Next Story