गांवगुड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी का ज्ञापन

नाथद्वारा। पंचायत समिति खमनोर के अंतर्गत गांवगुड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार शिक्षकों की कमी को लेकर आम आदमी पार्टी के बैनर तले उपखंड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता धर्मेश चंदेल ने कहा कि विद्यालय में कला वर्ग के हिंदी, अंग्रेज़ी, राजनीति विज्ञान, इतिहास तथा कृषि वर्ग के कृषि रसायन, कृषि जीव विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं उद्यानिकी विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के पास वैकल्पिक शैक्षणिक संसाधन नहीं हैं, जिससे उनका भविष्य खतरे में पड़ रहा है।
उन्होंने मांग की कि विद्यालय में शीघ्र विषयवार योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए तथा स्थायी नियुक्ति होने तक अस्थायी/अतिथि शिक्षकों के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान एडवोकेट भरत पालीवाल , रामलाल सुथार , धर्मेश चंदेल , पप्पू लाल कीर , कपिल जैन , सूर्य प्रकाश सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
आम आदमी पार्टी ने प्रशासन से शीघ्र ठोस कार्यवाही की मांग की है।
