मिशन लाइफ: जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, सब्जी मंडी में बाटें कपड़े के बैग

राजसमंद। क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल द्वारा मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य की पहल (Life Style for Environment) 2025 अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि कार्यक्रम 16 दिसंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माणकचौक, राजनगर में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं स्थानीय समुदाय में पर्यावरण अनुकूल व्यवहारों को बढ़ावा देना तथा सतत जीवन शैली के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, आशुभाषण प्रतियोगिता एवं पर्यावरण शपथ सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह एवं रचनात्मकता के साथ सहभागिता निभाई। सहायक पर्यावरण अभियंता द्वारा मिशन लाइफ को एक सामुदायिक अभियान बताते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को “प्रो-प्लैनेट पीपल (P3)” के रूप में विकसित करने का आह्वान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें प्रथम श्रेणी में लोहिताश शर्मा प्रथम, कोमल गमेती द्वितीय एवं सुरज परमार तृतीय रहे, जबकि द्वितीय श्रेणी में इलियाज अली प्रथम, सानिया बानु द्वितीय एवं कुनाल रेगर तृतीय स्थान पर रहे।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लोहिताश शर्मा, तरुण रेगर एवं कुनाल रेगर के दल ने प्रथम, सुनिता, नूर एवं इलियाज के दल ने द्वितीय तथा सुरज, गुंजन एवं मानव के दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में मोहम्मद सोफियान प्रथम, मोहम्मद उमर फारूख द्वितीय एवं अहिल खान तृतीय रहे, वहीं द्वितीय श्रेणी में रतन प्रथम, इलियाज द्वितीय एवं नकशिता तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में अनन्या कुमारी प्रथम, तंजिला द्वितीय एवं आयुष कुमार तृतीय तथा द्वितीय श्रेणी में साईना बानु प्रथम, लोहिताश शर्मा द्वितीय एवं सुनिता वैष्णव तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता विद्यार्थियों को स्कूल बैग, डॉक्यूमेंट फोल्डर, स्केच बुक एवं ज्योमेट्री बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के त्याग, पर्यावरण अनुकूल विकल्पों के उपयोग, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता अपनाने, पर्यावरण अनुकूल परिवहन, कचरा पृथक्करण, पुनः उपयोग एवं रिसाइक्लिंग जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा इनका दैनिक जीवन में पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
इसी क्रम में 16 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय राजसमंद एवं नगर पालिका नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में सब्जी मंडी, नाथद्वारा में भी सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति आमजन को जागरूक किया गया तथा कपड़े के थैले वितरित किए गए।
