मोहनलाल के दस वर्षों के संघर्ष का सुखद अंत, राजस्व रिकॉर्ड की त्रुटि सुधरते ही छलक पड़े आँसू

राजसमन्द । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आमजन को समयबद्ध राहत सुनिश्चित हो रही है। जिले के कुंभलगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोरचा में आयोजित ग्रामीण समस्या शिविर 2025 ग्रामीणों के लिए त्वरित न्याय और संवेदनशील प्रशासन का उदाहरण बनकर सामने आया। यह शिविर वास्तविक अर्थों में ग्रामीण समस्याओं के समाधान का मंच सिद्ध हुआ।
धोरण के पालिया खेत, उपला भीलवाड़ा निवासी मोहनलाल पिता हीरालाल को पिछले लगभग दस वर्षों से राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटि के कारण गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। एक खाते में उनके पिता का नाम हीरालाल पिता दलीचंद जाति भील के स्थान पर हीरालाल पिता दलीचंद जाति महाजन दर्ज होने से विरासत इंतकाल खुलवाने में बाधा उत्पन्न हो रही थी। समस्या के लंबे समय तक समाधान न होने से वे निराश हो चुके थे।
गुरुवार को आयोजित ग्रामीण समस्या शिविर में मोहनलाल ने अपनी समस्या शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ़ साक्षी पुरी के समक्ष रखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निर्देशों की पालना में तहसीलदार पर्वत सिंह राठौड़, भू-अभिलेख निरीक्षक जयदेव सिंह सोलंकी, संजय मीणा एवं पटवारी हल्का रवीना चौधरी, अभिजीत बेनीवाल तथा रविन्द्र कुमार द्वारा मौके पर ही पत्रावली तैयार कर जमाबंदी की शुद्धि की गई और संशोधित नकल मोहनलाल को तुरंत प्रदान की गई।
दस वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद समस्या का समाधान होने पर मोहनलाल ने अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त की और ग्रामीण समस्या शिविर 2025 को अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण और यादगार दिन बताया। यह शिविर जनभावनाओं के सम्मान और न्याय की सच्ची मिसाल बनकर सामने आया।
