राजसमंद में 75 प्रतिशत से अधिक डिजिटाइजेशन सम्पन्न

राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में एसआईआर–2026 अंतर्गत सोमवार दोपहर तक प्राप्त प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राजसमंद जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई है। जिले में कुल मतदाताओं के अनुपात में बड़ी संख्या में प्रपत्रों का सफलतापूर्वक डिजिटाइजेशन किया गया है, जो एसआईआर के लक्ष्यों की दिशा में बेहतर प्रगति को दर्शाता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरुण कुमार हसीजा ने सोमवार सुबह वीसी लेकर समीक्षा की जिसमें एडीएम नरेश बुनकर सहित सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, बीडीओ, सुपरवाइजर आदि जुड़े। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्य कर रही टीमों के प्रयासों की सराहना करते हुए शेष डिजिटाइजेशन कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य अत्यधिक संवेदनशील एवं प्राथमिकता वाला है, जिसे गुणवत्तापूर्वक और समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना आवश्यक है।
राजसमंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर–2026 के तहत गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। सोमवार दोपहर तक राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,41,821 मतदाताओं में से 1,81,338 गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए गए हैं, जिससे 74.989 प्रतिशत प्रगति प्राप्त हुई है। भीम विधानसभा क्षेत्र में 2,40,492 मतदाताओं में से 1,78,492 प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूरा हुआ है और 74.220 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई है। नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,48,914 मतदाताओं में से 1,92,962 प्रपत्र डिजिटाइज हुए हैं, जिससे 77.522 प्रतिशत प्रगति प्राप्त हुई है। इसी प्रकार कुम्भलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2,34,671 मतदाताओं में से 1,79,812 गणना प्रपत्र डिजिटाइज किए गए हैं और 76.623 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई है।
चारों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर कुल 9,65,898 मतदाता हैं, जिनमें से 7,32,604 गणना प्रपत्र सफलतापूर्वक डिजिटाइज किए जा चुके हैं। इससे जिले की कुल प्रगति लगभग 75.84% रहती है।
