नगर परिषद द्वारा तालेड़ी नदी की सफाई का कार्य प्रारंभ

राजसमंद। बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण तालेड़ी नदी के आसपास की कॉलोनियों एवं खेतों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसको देखते हुए जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा द्वारा तालेड़ी नदी में अवरोध हटाकर गहराई बढ़ाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए। इन निर्देशों की पालना में नगर परिषद राजसमंद ने सफाई एवं खुदाई अभियान का शुभारंभ किया।
आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत टीवीएस चौराहे से की गई, जहां पोकलेन मशीन, बेकहो लोडर तथा चार ट्रैक्टरों की मदद से नदी में जमा अवरोधों को हटाने और गहराई बढ़ाने का कार्य किया गया। इस मौके पर नगर परिषद सभापति अशोक टांक, अधिशाषी अभियंता तरुण कुमार बायती, सहायक अभियंता नंदलाल सुथार एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरीराज गर्ग उपस्थित रहे।
साफ-सफाई एवं गहराई बढ़ाने के इस प्रयास से तालेड़ी नदी के आसपास की कॉलोनियों व खेतों में जमा पानी का स्तर कम होने लगा है, जिससे स्थानीय निवासियों को राहत मिली है। नगर परिषद द्वारा यह कार्य आगामी दिनों में भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।
