नाबार्ड ने मनाया 44वां स्थापना दिवस

नाबार्ड ने मनाया 44वां स्थापना दिवस
X

राजसमंद । नाबार्ड ने अपना 44वां स्थापना दिवस नाथद्वारा स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) परिसर में वृक्षारोपण कर मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को “एक पेड़ मां के नाम” समर्पित किया गया। कार्यक्रम के तहत आशीष जैन, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड द्वारा जामुन, नीम, आम सहित विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर प्रेम शंकर जीनगर, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, एसबीआई; राजेश गुप्ता, निदेशक आरसेटी मनोज गुप्ता, शाखा प्रबंधक, उदयपुर सीसीबी सहित आरसेटी स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में आरसेटी के 35 ग्रामीण युवा प्रशिक्षणार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक पौधारोपण में भाग लिया।

डीडीएम नाबार्ड आशीष जैन ने जानकारी दी कि नाबार्ड को ग्रामीण और कृषि विकास के क्षेत्र में कार्य करते हुए 44 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में भी मनाया जा रहा है तथा सहकार क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न नवाचार किए जा रहे हैं

Tags

Next Story