"नाथद्वारा को मिली ऐतिहासिक सौगात: केंद्र सरकार ने दी नए बायपास को स्वीकृति"

नाथद्वारा को मिली ऐतिहासिक सौगात: केंद्र सरकार ने दी नए बायपास को स्वीकृति
X

गुरलां सत्यनारायण सेन नाथद्वारा राजसमंद जिले के नाथद्वारा के अगले 25-50 वर्षों के विकास और विस्तार की योजना को जनता के समक्ष रखा था।

नाथद्वारा के समग्र विकास और नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए, केंद्र सरकार ने नए बायपास के निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। इस स्वीकृति के साथ, हमारी दीर्घकालिक योजना अब साकार होने की दिशा में अग्रसर है। यह बात सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ सांसद राजसमंद व विधायक नाथद्वारा विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कही

प्रस्तावित बायपास न केवल नाथद्वारा के नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को बढ़ाएगा, बल्कि शहर के यातायात प्रबंधन को भी सुदृढ़ करेगा। वर्तमान राजमार्ग के तीव्र मोड़ और ढलान के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। साथ ही,राजमार्ग नियमों के कारण उत्पन्न हो रही पेयजल व्यवस्था जैसी मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान भी संभव होगा।

इस बायपास निर्माण से कमर्शियल वाहनों को शहर में प्रवेश किए बिना वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा,जिससे यातायात व्यवस्था सुगम होगी और यातायात जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का सभी क्षेत्रवासियों की ओर व सांसद और विधायक महोदय की ओर से हार्दिक आभार प्रकट किया

Tags

Next Story