नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: काले रंग की बिना नंबर कार से 2 पिस्टल और कारतूस बरामद, 2 सगे भाई गिरफ्तार
राजसमंद (राहुल आचार्य) । जिले के नाथद्वारा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। लाखेलाई चौराहे पर की गई सघन नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध काले रंग की बिना नंबर की होंडा कार को रोका। तलाशी के दौरान कार सवार दोनों युवकों के पास से 2 पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।
नाथद्वारा थाना प्रभारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता और एएसपी महेंद्र पारीक के निर्देशन में जिलेभर में अवैध हथियारों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रात के समय लाखेलाई चौराहे पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान जब बिना नंबर की कार आई तो उसे रुकवाया गया। कार में सवार युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास अवैध हथियार मिले, जिसके बाद तत्काल उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी सगे भाई बताए जा रहे हैं — हंसराज जाट (23) और कैलाश जाट (25), निवासी गांव ढन थामला, थाना मावली, जिला उदयपुर। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये हथियार कहां से लाए गए, इनकी सप्लाई चेन क्या है, और क्या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। पुलिस को शक है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक वारदातों में किया जा सकता था।