राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: डीटीओ डॉ. शर्मा ने विद्यार्थियों को दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
राजसमंद (राव दिलीप सिंह परिहार)राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का आयोजन 01 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने राजसमन्द स्थित सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता के पेम्पलेट वितरित किए।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई और हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपायों की पालना करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हेलमेट न केवल दुपहिया वाहन चालकों के लिए बल्कि पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए भी अनिवार्य है। हेलमेट के साथ चिन स्ट्रैप का उपयोग दुर्घटनाओं के दौरान सिर पर चोट लगने की संभावना को 70% तक कम करता है।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सुमन बडौला ने डॉ. शर्मा का आभार व्यक्त किया और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में एनएसएस के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय के संकाय सदस्यों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एनएचएआई और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 111 वाहन चालकों की जांच की गई। इस दौरान टोल प्लाज़ा मैनेजर श्री अमित विनायक इंदूलकर और श्री सुजित वर्मा ने भी सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल दिया और जागरूकता सामग्री वितरित की।
सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और नागरिकों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करना है।