तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई हवन व पूजा*
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह परिहार)महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया द्वारा आयोजित मेवाड़ महाकुम्भ 2 महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंती पर मदारिया माल्यावास में प्रथम दिन मेवाड़ गौरव महाराणा कुम्भा के स्वाभिमान और शौर्य को याद किया गया । मीडिया प्रभारी रमेश कंसारा और भरत त्रिपाठी ने बताया की महाराणा कुम्भा की जयंती समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें दिन भर पेनोरमा पर सैकड़ों लोगो का आना जाना रहा । इस दौरान लोगों ने महाराणा कुम्भा की प्रतिमा पर फूल- माला अर्पित कर उन्हें नमन किया इस अवसर पर पूरा पेनोरमा क्षेत्र महाराणा कुम्भा व चामुंडा माता के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। महाराणा कुंभा जन्मभूमि सेवा समिति सचिव प्रेम सिंह चुण्डावत ने बताया की जयंती पर पेनोरमा स्थल पर माँ चामुंडा माता मंदिर में हवन पूजन का आयोजन किया भी किया गया । प्रथम दिवस पर माल्यावास में महाराणा मोकल द्वारा निर्मित भव्य चामुंडा माता के मंदिर में पंडित ललित राजव्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन व पूजा सम्पन्न करवाई। हवन के उपरांत सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति प्रदान कर आरती की व प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर कई प्रबुद्धजनो ने महाराणा कुम्भा के जीवन और उनके मातृभूमि के प्रति संघर्ष तथा उनके अदम्य साहस की चर्चा की गई.
क्षेत्र के कई प्रबुद्धजनो ने पुष्पांजलि और हवन पूजन कार्यक्रम में लिया भाग :
ठा.सा दलपत सिंह निमझर,ठा.सा किशोर सिंह कुंवारिया, पूर्व सेना उच्च अधिकारी चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष संग्राम सिंह कुन्दवा ,संरक्षक सदस्य कुन्दन सिंह भारतसिंहजी का गुड़ा, सचिव प्रेम सिंह, डूंगर सिंह ,ओंकार सिंह चवला रेल का खेड़ा, अम्बा लाल गुर्जर सरपंच मदारिया, महेश सोनी, देवी लाल सोनी, राकेश जोशी, राज ऋषि ललीत व्यास, गोकुल व्यास देवगढ़, ,शैल सिंह दोलाजी खेड़ा, जज्बर सिंह मेड़तिया, गोवर्धन सिंह सोलंकी देवगढ़, मूलसिंह राठौड़ जेमा खेड़ा, लक्ष्मण सिंह भाटी बिलांखी, लक्ष्मण सिंह, अर्जुनसिंह , भंवर सिंह,भीम सिंह, नारायण सिंह चुण्डावत निमझर, हिरा लाल ,कमलेश कोठारी मदारिया, राधेश्याम, मूलचन्द शर्मा,श्याम टेलर मदारिया , राम सिंह कणवेरा,भोपाजी राजू भील मालियों का वास सहित कई प्रबुद्धजनो ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
15 जनवरी को होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम :
मीडिया प्रभारी शुभम शर्मा ने बताया की महाराणा कुम्भा की 608 वीं जयंती पर बुधवार को मदारिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा
16 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम विराट महासभा में ये होंगे अतिथि :
महाराणा कुम्भा जन्मभूमि सेवा समिति मदारिया (माल्यावास) के अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ने बताया की आयोजित महाराणा कुम्भा की 608वीं जयन्ती पर मेवाड़ महाकुम्भ – 2 (विराट महासभा) में अलंकृत मंच पर सन्त सानिध्य श्री श्री 1008 महंत सुरेश दास महाराज अंतरराष्ट्रीय तीर्थ श्री सवाई भोज, देव नारायण मंदिर आसींद, मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह शेखावत केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री, भारत सरकार, कार्यक्रम की अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत अध्यक्ष - धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण, राजस्थान सरकार, अति विशिष्ट अतिथि दामोदर अग्रवाल सांसद, भीलवाड़ा, विशिष्ट अतिथि भीम विधायक हरि सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह जी राठौड़ विधायक कुम्भलगढ़, दीप्ति किरण माहेश्वरी, विधायक, राजसमंद, लादूलाल पीतलिया विधायक, सहाड़ा – रायपुर, उदयलाल भड़ाणा विधायक, मांडल, जब्बर सिंह सांखला, विधायक आसींद, शंकर सिंह रावत, विधायक, ब्यावर, केसाराम चौधरी, विधायक मारवाड़ जंक्शन, सम्मानित अतिथि में डॉ. ओमेन्द्र जी रत्नू सर्जन एवं संस्थापक, धर्मांश फाउण्डेशन, जयपुर, जय आहुजा हिन्दु विचारक एवं समाजसेवी, जयपुर, डॉ. लक्ष्मण प्रजापत, हृद्य रोग विशेषक्ष एवं हिन्दु विचारक पिट्सबर्ग, अमेरिका, मिनाक्षी आहुजा अध्यक्ष निमित्तेकम, जयपुर बाईसा संगीता जी चौहान, उपाध्यक्ष, जौहर स्मृति संस्थान, प्रेरक उपस्थिति रावत वीरभद्र सिंह, देवगढ़, रावत जयवर्द्धन सिंह, आमेट की सहित राज्य और देश की कई सम्मानित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति रहेगी