तिरंगा यात्रा की व्यवस्था को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक

X
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की व्यवस्था को लेकर तिरंगा यात्रा आयोजन समिति की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर जगदीश पालीवाल के सानिध्य में हुई । अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भारत शौर्य तिरंगा यात्रा को लेकर आयोजन समिति में बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई व जिले भर से आने वाले आमजन के लिए उचित व्यवस्था हो ऐसा दिशा निर्देश भाजपा जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने दिए । इस अवसर पर भारत शौर्य तिरंगा यात्रा जिला संयोजक अशोक रांका विधानसभा संयोजक महेंद्र सिंह चौहान जवाहर लाल जाट जिला सह संयोजक आशीष पालीवाल दिनेश कुमावत रजनीकांत साहू खुशकमल कुमावत हिम्मत कुमावत सूर्य प्रकाश जांगिड़ कैलाश श्रीमाली सहित आयोजन समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे
Tags
Next Story