हमारा संविधान हमारे राष्ट्र की रीढ़ है : हसीजा

हमारा संविधान हमारे राष्ट्र की रीढ़ है : हसीजा
X

राजसमंद,। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने कहा कि हमारा संविधान राष्ट्र की मजबूत रीढ़ है, जो हमारी विविध संस्कृतियों, भाषाओं और समुदायों को एकीकृत संघीय ढांचे में पिरोता है। वे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) उदयपुर द्वारा गायत्री शक्तिपीठ, राजसमंद के सभागार में आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी ‘भारत का गणतंत्र – एक सुनहरी यात्रा’, वंदे मातरम के 150 वर्ष तथा भारतीय संविधान की 75 वर्ष की यात्रा पर आधारित उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। हसीजा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया तथा उपस्थित जनसमूह को संविधान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सुकन्या समृद्धि योजना के नए खाताधारकों को पासबुक भी वितरित की गई।

उद्घाटन सत्र में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने संविधान निर्माण की ऐतिहासिक प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर को संविधान का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। लगभग 2 वर्ष 11 माह की निरंतर मेहनत के बाद 1948 में मसौदा संविधान सभा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस पर 11 सत्रों में चर्चा हुई और आवश्यक संशोधनों के साथ 26 नवंबर 1949 को इसे संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ और तभी से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करें और अपने कर्तव्यों का पालन भी अवश्य करें।

केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक आर.एल. मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के उद्देश्यों तथा तीन दिवसीय कार्यक्रम की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं, वंदे मातरम के 150 वर्षों की यात्रा तथा संविधान के 75 वर्षों की उपलब्धियों को आकर्षक मल्टीमीडिया स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी आमजन को देंगे।

प्रतियोगिताएँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ रहीं आकर्षण का केंद्र

संविधान दिवस एवं वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी स्थल पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें स्कूली विद्यार्थियों एवं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पाली जिले से आई पंजीकृत दल लीलादेवी एंड पार्टी के कलाकारों ने प्रसिद्ध चरी नृत्य एवं भवई नृत्य की प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए “मेरा भारत देश रहे एकजुट, यही संदेश देना है हम सबको” का संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक पी. जीनगर, उद्यानिकी विभाग के उप-निदेशक कल्प वर्मा, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ. गणपत, तथा महिला अधिकारिता विभाग की उप-निदेशक रश्मि कौशिक ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। सुभाष पब्लिक स्कूल के उप-प्राचार्य मदन लाल घुमारिया ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने किया तथा धन्यवाद-ज्ञापन रवि योगी ने प्रस्तुत किया। प्रथम दिन बड़ी संख्या में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायिकाओं, महिला अधिकारिता विभाग की साथिनों, स्वास्थ्य विभाग की आशा सहयोगिनियों, नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों तथा आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

Next Story