पंचायत उप चुनाव: चार प्रत्याशियों ने किए नाम निर्देशन पत्र दाखिल

By - vijay |26 May 2025 11:58 PM IST
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह परिहार)पंचायत उप चुनाव माह मई-जून 2025 के तहत सोमवार को चार उम्मीदवारों नए नाम निर्देशन प्रस्तुत किए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर ने बताया कि जिला परिषद राजसमंद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 (अनुसूचित जनजाति) के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से भारता पिता सामता भील निवासी पीपला कुंभलगढ़, भारतीय जनता पार्टी से श्री दल्ला राम पिता देवी लाल भील निवासी बनोकडा कुंभलगढ़, भारतीय जनता पार्टी से श्री ललित कुमार भील पिता खिमा राम भील निवासी खेडलिया कुंभलगढ़, भारत आदिवासी पार्टी से श्री कमलेश कुमार पिता नाथुलाल निवासी कूँचोंली कुंभलगढ़ ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए
Tags
Next Story
