पीसीबी की मिशन लाइफ पहल, जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पीसीबी की मिशन लाइफ पहल, जिलेभर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
X

राजसमंद । क्षेत्रीय कार्यालय राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा मिशन लाइफ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में राज्य की पहल मिशन लाइफ 2025 अभियान के अंतर्गत जिले में व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन में पर्यावरण अनुकूल व्यवहारों को प्रोत्साहित करना तथा सतत जीवनशैली के महत्व से अवगत कराना रहा।

क्षेत्रीय अधिकारी अशोक जेलिया ने बताया कि अभियान के अंतर्गत को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भगवान्दाखुर्द में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, आशुभाषण प्रतियोगिता एवं पर्यावरण शपथ जैसी गतिविधियाँ संपन्न हुईं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को स्कूल बैग, डॉक्यूमेंट फाइल फोल्डर, स्केच बुक एवं ज्योमेट्रिक बॉक्स प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माणकचौक, राजनगर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को उपयोगी शैक्षणिक सामग्री भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

क्षेत्रीय कार्यालय राजसमन्द एवं नगर पालिका नाथद्वारा के संयुक्त तत्वावधान में सब्जी मंडी, नाथद्वारा में सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में आमजन को जागरूक किया गया तथा कपड़े के थैलों का वितरण किया गया।

रणछोड़ लाल पालीवाल उच्च प्राथमिक विद्यालय, धोइंदा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में पोस्टर, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन एवं आशुभाषण प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों में से विजेताओं को शैक्षणिक सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मिशन लाइफ 2025 के तहत गुरुवार प्रातः 10.30 बजे कुम्भलगढ़ फोर्ट रिसोर्ट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपखण्ड अधिकारी कुम्भलगढ़, एबीएम कुम्भलगढ़ तथा होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक एवं ई-वेस्ट प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी दिन क्षेत्रीय कार्यालय राजसमन्द एवं होटल एसोसिएशन के सहयोग से सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को लेकर कपड़े के थैलों का विमोचन किया गया तथा इनके उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही राजसमन्द क्षेत्र की सब्जी मंडियों कांकरोली एवं राजनगर में आमजन को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने के लिए जागरूक किया गया।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, राजसमन्द के अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता, कचरा पृथक्करण, पुनः उपयोग एवं रिसाइक्लिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई और सभी से इनके पालन का आह्वान किया गया। अंत में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रमों का समापन किया गया।

Next Story