30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की होगी ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं कैंसर जांच


राजसमंद, । विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरामय राजस्थान कार्यक्रम के तहत आर.के. राजकीय चिकित्सालय, राजसमंद में जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में 30 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर तथा तीन कॉमन कैंसर की स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश रजक ने बताया कि इस दिवस का उद्देश्य आमजन को मधुमेह रोग से बचाव एवं नियंत्रण के प्रति जागरूक करना है। स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर मधुमेह से होने वाली गंभीर बीमारियों और मृत्यु के जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

नोडल अधिकारी डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर जांच करवाएं एवं स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाएं।

Next Story